तालिबान लोगों को कर रहा टॉर्चर, नाइयों को लोगों की दाढ़ी-मूंढ न काटने का सुनाया फरमान

अफगानिस्तान में Taliban की वापसी के साथ ही फिर से 90 के दशक जैसा खौफ लौट आया है। तालिबान दकियानूसी शरिया कानून की आड़ में लोगों को टॉर्चर करने लगा है। 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से तालिबान लगातार लोगों को क्रूरता से सजा दे रहा है। नाइयों को लोगों की दाढ़ी-मूंढ न काटने की हिदायत दी गई है।

लड़कियों को पांचवीं के बाद स्कूल जाने की मनाही है। इस पूरे घटनाक्रम में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर अमेरिका सख्ती दिखाने लगा है। यह हैरान करने वाली बात है कि जनवरी में जब से जो बाइडेन(Joe Biden) ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभाला है, तब से उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) का एक भी बार कॉल रिसीव नहीं किया। सोमवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान साफ कहा कि बाइडेन कब इमरान को कॉल करेंगे या नहीं करेंगे, इस बारे में नहीं बता सकती हैं।