पाकिस्तान में चल रही हड़ताल की वजह से बढ़ी ऐसी समस्या, इमरान सरकार ने जताई ये सम्भावना

पाक होजरी मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए बोला है कि हड़ताल की वजह से माल ढोने वाले वाहन और कंटेनर नहीं मिल पा रहे हैं। इसके कारण होजरी जैसे निर्यातोन्मुख उद्योग को विशेष रूप से बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।

आर्थिक किल्लत से जूझ रहे पाक को देश में जारी माल ढोने वाले ट्रांस्पोर्टरों की हड़ताल से बड़ा झटका लग रहा है। देश के निर्यात पर इससे बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है व कारोबारियों का अनुमान है कि इससे प्रति दिन लगभग दस अरब (पाकिस्तानी) रुपये का नुकसान होने कि सम्भावना है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पाक तहरीके न्याय की सरकार की एक्पोर्ट को बढ़ाने की कोशिशों को देश में बड़ा झटका लगा है क्योंकि ट्रांस्पोर्टरों की हड़ताल की वजह से माल की ढुलाई कारखानों से बंदरगाहों तक नहीं हो पा रही है। पाक होजरी मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए बोला है कि हड़ताल की वजह से माल ढोने वाले वाहन और कंटेनर नहीं मिल पा रहे हैं। इसके कारण होजरी जैसे निर्यातोन्मुख उद्योग को विशेष रूप से बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।

बयान में बोला गया है कि ऐसा लग रहा है कि सरकार कहीं है ही नहीं व निर्यातकों पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा हैं। बयान में सरकार से तत्काल इस तरफ ध्यान देने की अपील की गई है। बयान में बोला गया है कि निर्यात योग्य वस्तुएं बनकर तैयार हैं, किन्तु इन्हें बंदरगाहों तक भेजने के लिए वाहन और कंटेनर उपस्थित नहीं हैं। यह सामान बेकार भी हो सकते हैं, जिससे बहुत ज्यादा ज्यादा नुकसान होगा।