हवा में ही चक्कर लगाता रहा विमान, 3 बार लैंडिंग फेल होने पर रोने लगे यात्री, फिर हुआ ऐसा…

विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया तथा वहां पर सुरक्षित उतर जाने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। करीब 2 घंटे बाद विमान को दूसरे पायलटों के जरिए जैसलमेर भिजवाया गया।

विमान में मौजूद यात्री मयंक भाटिया ने बताया कि एक घंटे के प्रयास में भी जब विमान जैसलमेर हवाई अड्डे पर उतरने में सफल नहीं हुआ तो विमान में बैठे यात्रियों में कुछ महिला यात्री रोने लग गईं।

सभी ने उन्हें संबल बंधाते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। मंयक ने बताया कि वापस अहमदाबाद पहुंचने के बाद विमान शाम करीब 4.30 बजे पुन: जैसलमेर के लिए रवाना हुआ और हम सुरक्षित जैसलमेर पहुंच गए।

गुजरात के अहमदाबाद से उड़कर राजस्थान के सीमांत जैसलमेर आने वाला स्पाइस जेट का विमान शुक्रवार को तकनीकी कारणों से अपने नियत समय पर नहीं उतर पाया।

जैसलमेर हवाई अड्डा प्राधिकरण निदेशक बी एस मीणा ने बताया कि तकनीकी कारणों से अहमदाबाद से जैसलमेर आने वाली विमान सेवा अपने नियत समय दोपहर 1 बजे हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाई।

इसके बाद विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया और दोबारा जैसलमेर पहुंचने पर शाम 5.15 पर जैसलमेर हवाई अड्डे पर उतर सका। इसके बाद यह विमान जैसलमेर से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को लेकर सुरक्षित प्रस्थान कर गया।

इससे पहले पायलट के तीन बार कोशिश के बावजूद भी विमान के हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाने एवं विमान के करीब एक घंटा तक हवा में रहने से यात्री घबरा गए और कुछ यात्री तो रोने भी लग गए।