उत्तराखंड में टला बड़ा सडक हादसा, बच्चों को लेने जा रही स्कूल बस किरोड़ा नाले मे जा गिरी

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा देखने को मिला पूर्णागिरि मार्ग स्थित किरोड़ा नाले में मंगलवार सुबह स्कूली बच्चों को लेने जा रही बस तेज बहाव में बह गई। बस में सवार चालक कमलेश कार्की व एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोट आई है

गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे। चालक-परिचालक ने किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई।बस एमडीएम स्कूल की थी। स्कूल बस को जेसीबी से निकाला जा रहा है। किरोड़ा नाला अपने रौद्र रूप में बह रहा है। इस वजह से ग्रामीण, स्कूली बच्चों व शिक्षक कर्मचारी नाले के पास फंसे हुए हैं।
नाला उफान पर होने की वजह से फिलहाल पूर्णागिरि मार्ग पर यातायात को भी बंद कर दिया गया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई है। आपको बता दे की कई दिनों से जारी खराब मौसम के कारण जिले में बारिश के बाद नदियां-नाले उफान पर हैं।