नए साल के मौके पर इन्दौर में हुआ ये बड़ा हादसा, 6 लोगो की हुई मौत

इन्दौर जिले में डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) के निकट पातालपानी स्थित निजी फार्म हाउस में मंगलवार शाम करीब सात बजे बड़ा हादसा हो गया।

 

इसमें पाथ इंडिया कंपनी के मालिक पुनीत अग्रवाल, उनके बेटी, दामाद, पोते और अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई। दरअसल, अग्रवाल परिवार के इस फार्म हाउस में 70 फीट ऊंचा टावर बना हुआ है, जहां से पातालपानी का नजारा दिखता है। इस टावर पर जाने के लिए कैप्सूल लिफ्ट बनी हुई थी, जो तकनीकी गड़बड़ी के कारण नीचे आ गिरी।

सूचना के मुताबिक, इस हादसे में पुनीत अग्रवाल, पलक, पलकेश, नव, गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई। पुनीत अग्रवाल अपने परिवार के साथ फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। इन्दौर के समीप महू से करीब 12 कि.मी. दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल पातालपानी में बने एक निजी फार्म हाउस परिसर में लगी लिफ्ट टूटकर करीब 70 फीट नीचे सीमेंटेड जमीन पर आ गिरी।

शाम सात बजे वह सपरिवार टावर में लिफ्ट के ऊपर गए। 70 फीट की ऊंचाई से अचानक लिफ्ट गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की ख़बर है, जबकि एक घायल को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए चोइथराम अस्पताल लाया गया है। फॉर्म हाउस उद्योगपति पुनीत अग्रवाल का बताया जा रहा है। लिफ्ट में अग्रवाल के ही परिचित और पारिवारिक लोग थे। इस मामले में अभी पुलिस की ओर से कोई आध‍िकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है।