भारत में बड़ी ही तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना पीडितो का आकड़ा, 24 घंटे में 549 केस आए सामने

कोरोनावायरस ने शुक्रवार रात तक 183 देशों को चपेट में ले लिया। अब तक 11,179 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 लाख 65 हजार 867 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 90,630 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में इटली में रिकॉर्ड 627 लोगों की मौत हुई है। यहां 47021 लोग संक्रमित हैं और 4032 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत (India) समेत पूरी दुनिया में दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5 हजार को पार कर गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है. हालांकि 473 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं.

473 लोग अब तक अस्पताल से रेफर और डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अब तक कुल 5734 मामलों की पुष्टि हुई, पिछले 24 घंटों में 549 नए मामले सामने आए. आज तक 166 मौतें हुई हैं, कल से अाज तक 17 मौतें हुई हैं: लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य मंत्रालय