देश में नहीं थम रहा कोरोना से पीड़ित मरीजों का आकड़ा, 12380 लोग हुए संक्रमित व 414 की मौत

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है. देश में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है.देश इस वक्त कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रहा है। अब तक 12000 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं

देश में अभी कोविड-19 के 10477 सक्रिय मामले हैं और 1489 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोनावायरस से अब तक 414 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. जहां आंकड़ा तीन हजार को छूने वाला है और मृतकों की संख्या 187 हो चुकी है.

बुधवार रात इंदौर में दो संक्रमित लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 55 हो गयी है. राज्य में कोरोनावायरस से सबसे अधिक 39 लोगों की जान इंदौर में गई है.

मध्य प्रदेश के इन्दौर में कोरानावायरस के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 980 हो गयी है.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 980 हो गए हैं. इंदौर में बुधवार रात 42 नए मामले सामने आए थे.

प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 26 जिलों में कोरोनावायरस फैलने की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश के आगर मालवा और अलीराजपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मरीज मिले थे.