घर से किशोरी को किया अगवा कर युवक ने किया ये काम, जानकर लोग हुए हैरान

आरोपी युवक उस लड़की को रात में ही एक विद्यालय के वीरान परिसर में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी की तहरीर पर कल नगरा थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नामजद मामला दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा क्षेत्र में दो युवकों को एक दलित किशोरी को उसके घर से अपहरण कर, उससे कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को दर्ज की गई रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 15 वर्षीय दलित किशोरी के घर गत 27 मार्च की रात्रि उसके ग्राम के ही दो युवक हिमांशु और रोहित बाइक से पहुंचे तथा घर में उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसका अपहरण कर लिया।