गोसाईगंज के सुल्तानपुर रोड पर बने टोल प्लाजा पर पकड़े गए 109 मजदूर, आंकड़ा 1 लाख

पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6761 हो गई है जिसमें 6039 सक्रिय मामले हैं. 516 ठीक हो गए हैं और 206 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख को पार गया है.

  • यूपी के अलीगढ़ से बिहार जा रहे मजदूरों को पुलिस ने लखनऊ में हिरासत में लिया है. ट्रक में भरकर जा रहे109 मजदूरों को हिरासत में लिया गया है. गोसाईगंज के सुल्तानपुर रोड पर बने टोल प्लाजा के पास इन्हें पकड़ा गया है.
  • अलीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए 1,63,500 रुपये में ट्रक बुक हुआ था. ट्रक ड्राइवर ने सभी को रहमत नगर गांव में उतारा. प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने लॉकडाउन के उलंघन को लेकर की कार्रवाई की है.
  • यूपी के पीलीभीत में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई. बुखार से पीड़ित महिला को कोरोना के डर से जिला अस्पताल के डाक्टरो ने भर्ती नहीं किया.
  • महिला की जमीन पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई. जिलाधिकारी से लापरवाह डाक्टरों की शिकायत के बाद सीएमओ को जांच के आदेश दिए गए हैं.
  • मेरठ के जलीकोठी क्षेत्र में मेडिकल टीम के विरोध के मामले में इमाम समेत चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी पर रासुका के तहक कार्रवाई होगी. कोरोना मरीजों को लेने गई टीम पर पथरा हुआ था.
  • मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विधायक निधि का इस्तेमाल कर सकता है.
  • पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस में सुझाव दिया कि पूरे देश में लॉकडाउन एक पखवाड़े के लिए बढ़ाया जाए. साथ ही उन्होंने रैपिड टेस्टिंग किट्स की तेजी से सप्लाई किए जाने की मांग की.
  • श्रीनगर जिले में शुक्रवार को जिन आठ लोगों कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से सात केरल में हुई एक धार्मिक सभा में शामिल हुए थे.
  • सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट किया, “आज पॉजिटिव आए लोगों में सात लोग एक धार्मिक सम्मेलन के सदस्य हैं, जिन्हें 27 मार्च को आइसोलेट किया गया था. यह हमारे प्रतिबद्ध कार्य का एक प्रमाण है.”
  • श्रीनगर के डीएम शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, “श्रीनगर में आज आठ कोरोना पॉजिटव लोगों का सामने आना परेशान करने वाला लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. यह ऐसे लोगों को ढूढ़ने की एक क्लासिक सफल कहानी है.”
  • सूत्रों ने कहा कि आज जो लोग पाजिटिव आए हैं, उनमें से सात लोग एक स्थानीय तब्लीगी जमात के सदस्य के साथ आए थे, जिसे भी पॉजिटिव पाया गया है.
  • जम्मू-कश्मीर में आज कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 207 हो गई है. इनमें से 39 जम्मू संभाग से और 168 कश्मीर संभाग के है.
  • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो गई है और 1035 नए पीड़ित सामने आए हैं. इस तरह से भारत में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 7,447 हो गई है. अबतक इस महामारी से 239 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 943 लोग कोरोना की चपेट से बाहर आ चुके हैं.