काफी फलदायक रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे की वार्ता, मिलकर करेंगे ये काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से वार्ता के बाद कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि पदभार संभालने के बाद राष्ट्रपति राजपक्षे ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि स्थिर श्रीलंका न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरे हिंद महासागर क्षेत्र के हित में है. हमारी बातचीत काफी फलदायक रही. मैंने श्रीलंकाई राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है.

भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की 40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा श्रीलंका के विकास को आगे बढ़ाएगी. हमने आतंकवाद की चुनौती का मिलकर सामना करने पर विचार-विमर्श किया. वहीं, श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने पीएम मोदी के साथ वार्ता के बाद कहा कि हमारी बातचीत फलदायक रही. बातचीत का केंद्र सुरक्षा सहयोग रहा. प्रधानमंत्री मोदी के साथ मेरी बातचीत में आर्थिक सहयोग पर भी चर्चा हुई.