उत्तरी सीरिया में हुआ बम विस्फोट,14 लोगो की हुई मौत

सीरिया से अमरीकी सैनिकों की वापसी के साथ ही आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं  हमले तेज कर दिए हैं. इसी कड़ी में उत्तरी सीरिया के अल-बाब शहर में शनिवार को जबरदस्त एक कार बम विस्फोट हुआ. इस धमाके में कम से कम 14 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि कई घायल हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बोला कि कार बम विस्फोट अल-बाब में एक पार्किंग लॉट में हुआ.

अल-बाब शहर पर तुर्की बलों  तुर्की समर्थित विद्रोहियों का अतिक्रमण है. बताया जा रहा है कि विस्फोट में मारे गए नौ नागरिक हैं जबकि बाकी विद्रोही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 33 लोग घायल हैं. इनमें से कुछ की हालत गम्भीर है. वैसे इस धमाके को लेकर अभी किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.

बता दें कि अमरीकी सैनिकों की वापसी के साथ ही तुर्की ने कुर्दिश लड़ाकों पर हमले प्रारम्भ कर दिए थे. हालांकि अब उत्तरी सीरिया से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बाद वहां पर रूसी सैनिकों ने अमरीकी एयरबेसों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.