इमरान की सरकार के कामकाज को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा, जिससे पुरे आवाम के उड़े होश

पाक के पीएम इमरान खान अपनी सरकार के कामकाज को लेकर तारीफों के पुल अक्सर बांधते नजर आ जाते हैं. लेकिन इस बार इमरान खान सरकार को लेकर एक ऐसी समाचार सामने आई है, जो इमरान सरकार के दावे की पोल खोल कर रख दी है.

रिपोर्ट में बोला गया है कि इमरान खान की अध्यक्षता में कैबिनेट की 82 बैठकों में 1630 निर्णय लिए गए. संघीय मंत्रालय, विभाग और अन्य सरकारी संस्थान इनमें से 234 फैसलों का कार्यान्वयन कराने में नाकाम रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि अब पीएम ने इस बारे में अगली कैबिनेट मीटिंग में जानकारी देने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि इमरान कैबिनेट में कुल 51 मेम्बर हैं जिनमें से 19 को पीएम के सलाहकारों की किरदार सौंपी गई है. यह सभी 19 गैर निर्वाचित आदमी हैं. कोरोना वायरस से लड़ने में देश में होने वाली लापरवाहियों का कुछ दिन पहले स्वत: संज्ञान लेते हुए देश के उच्चतम न्यायालय ने इस वजनदार कैबिनेट के औचित्य पर सवाल उठाते हुए यहां तक बोला था कि इससे तो ऐसा लगता है कि पीएम को खुद अपने वश कोई कार्य करना नहीं आता.