राहुल गांधी ने पुलवामा को लेकर उठाया ये बड़ा सवाल, कहा कहा से आया…

इस ट्वीट के बाद भाजपा के नेता एक के बाद एक राहुल पर टूट पड़े और उनके ट्वीट की पहली लाइन पर बड़ा बवाल खड़ा कर दिया.

 

कांग्रेस भी कहां चुप रहने वाली थी, वह दिनभर भाजपा के हमले का जवाब ढूंढती रही और शाम होते-होते उसने भाजपा को घेर ही लिया.

पार्टी ने पूछा कि वीर फंड में जमा 250 करोड़ रुपये की राशि जो शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए एकत्रित की गई थी, वहां कहां गई.

पार्टी ने शहीद परिवारों का पूरा विवरण पेश किया और दावा किया कि इन परिवारों को शहदत के समय बड़ी मदद देने का वादा सरकार ने किया था लेकिन आज तक वह वादा पूरा नहीं हुआ. संजू देवी, कौशल कुमार रावत, हरी सिंह, महेश यादव ऐसे ही शहीदों के परिवार है जिनको आज तक एक पैसे की मदद सरकार से नहीं मिली है.

एक साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में तीखी जंग छिड़ गई है.

इस जंग की शुरुआत उस समय हुई जब राहुल गांधी ने ट्वीट किया और पूछा कि इस हमले में किसको फायदा हुआ. हमले की जांच का क्या हुआ, भाजपा सरकार में इसके लिए कौन जिम्मेदार है, सुरक्षा में खामी कहां हुई जिसके कारण हमला हुआ.