यूपी में बढ़ते कोरोना वायरस के मुद्दों के बीच इन 11 जिलो के लिए आई एक बड़ी खबर…

पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश में शनिवार को 140 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद यूपी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1017 हो गई हैं।

सीएम योगी लोकभवन में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दे रहे थे। इस दौरान अफसरों ने सीएम को सूचना दी कि प्रतापगढ़ भी अब कोरोना वायरस मुक्त जिला हो गया है। वहीं, 22 जिलों में पहले ही कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। इस तरह से प्रदेश में कुल 33 जिलों में कोरोना का असर नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि इन जिलों में भी सभी सावधानियां बरती जाएं।

ये जिले हुए कोरोना वायरस मुक्त

  • पीलीभीत
  • लखीमपुर
  • बरेली
  • हरदोई
  • शाहजहांपुर
  • महाराजगंज
  • हाथरस
  • बाराबंकी
  • प्रयागराज
  • कौशाम्बी
  • प्रतापगढ़

सीएम योगी ने कहा कि लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन है। इसका उल्लंघन या दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।