दक्षिण कोरिया के तानाशाह की गंभीर हालत से जुड़ी अफवाहों के बीच आई एक बड़ी खबर, जरुर पढ़े

हाल ही में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन  के बीमार होने के बारे में खबरें सामने आ रही थीं। इसी बीच किम की मृत्यु की अफ़वाह भी उड़ी, जिसपर उत्तर कोरिया की तरफ से कोई बयान तो नहीं आया

दक्षिण कोरिया ने किम की मृत्यु की समाचार को झूठ व अफ़वाह बताया। दक्षिण कोरिया लगातार किम की गंभीर हालत से जुड़ी अफवाहों का खंडन कर रहा है। अब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की फॉरेन पॉलिसी अडवाइजर चुंग-इन मून का बोलना है कि ‘किम जोंग उन जिंदा हैं व स्वस्थ हैं। ‘

रिपोर्ट के मुताबिक, मून ने कहा, ‘किम को लेकर हमारी सरकार का रुख कायम है। किम जोंग उन जिंदा व स्वस्थ्य हैं। वह 13 अप्रैल से ही देश के वोनसन इलाके में रह रहे हैं। ‘