WhatsApp यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी, ये नया अपडेट आपके लिए लाया है कुछ ख़ास

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पिछले काफी समय से लगातार कुछ बदलाव और इंप्रूवमेंट कर रहा है. अब कंपनी ने ग्रुप ऑडियो और वीडियो कॉल्स को पहले से आसान किया है.

ये नया अपडेट एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. वॉट्सऐप के मुताबिक ये अपग्रेडेड फीचर यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल करने के लिए बेहतर होगा.

WhatsApp ने कहा है, ‘WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग को हमने पहले से बेहतर और आसान किया है. चार या इससे कम वाले ग्रुप में इसे यूज किया जा सकेगा. ग्रुप चैट में आप वॉयस और वीडियो कॉल आइकॉन पर टैप करके जितने लोग चैट में हैं सभी को एक साथ कॉल कर सकेंगे’