यूपी में लगा 35 घंटे का कर्फ्यू , सड़कों पर सन्नाटा, सीएम बोले- किसी भी हाल में…

मुख्यमंत्री योगी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए और किसी भी हाल में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न इकट्ठा होने दी जाए।

मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने शनिवार को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस दौरान कोरोना से जंग में सीधा संबंध रखने वाली औद्योगिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगेगी। यानी फार्मासिस्ट, सैनिटाइजर मेकिंग और इससे जुड़े अन्य उद्योगों के लिए मजदूरों को आने-जाने के लिए कोई रोक टोक नहीं रहेगी।

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यूपी में शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे का कर्फ्यू जारी है। जिसके कारण सड़कों पर आमजन नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि, इस दौरान अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।