करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों ने नहीं दी इस बार पीसीएस प्री की परीक्षा

रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2018 परीक्षा 29 जिलों के 1382 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में पहली पाली में 2,38,962 अभ्यर्थियों ने हिस्सा ही नहीं लिया। आंकड़ों के अनुसार, करीब 62.42 फीसदी परीक्षार्थियों ने पहली पॉली में परीक्षा दी। बता दें 6,35,844 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है। बता दे कि पूरे प्रदेश में परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हुई।

Image result for करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों ने नहीं दी इस बार पीसीएस प्री की परीक्षा

PCS और ACF के पदों के लिए हुई परीक्षा

पीसीएस के 831 और एसीएफ के 92 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन की गया था। पीसीएस की इस परीक्षा में कुल 56 तरह के पद शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या 146 एक्साइज इंस्पेक्टर की है। सबसे महत्वपूर्ण पद एसडीएम की 119 पद हैं। डिप्टी एसपी के 94, प्रिंसिपल जीआईसी के 62, जिला सूचना अधिकारी के 43, बीडीओ के 6, सप्लाई ऑफिसर के 58 और उप निबंधक के 21 पद हैं।

CCTV की निरगानी में हुई परीक्षा

परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए थे। साथ ही उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को भी लगाया गया था। परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से हर जिले में एडीएम स्तर के एक नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है।