यूट्यूब में एड हुआ ये जबरदस्त फीचर

अगर आप यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर खास तौर से आपके लिए ही है। बीते कुछ वक्त में यूट्यूब में कई नए फीचर्स जोड़े गए और अब इसमें एक और नया फीचर आया है, जो कि आपके लिए खासा उपयोगी साबित हो सकता है।
Image result for यूट्यूब में एड हुआ ये जबरदस्त फीचर
जब आप अक्सर यूट्यूब पर विडियोज़ देखते हैं, तो आपने देखा होगा कि हर यूट्यूब वीडियो के नीचे वाले बार पर एक बॉक्स जैसा बटन नज़र आ रहा है। यह फीचर ठीक थिअटर मोड वाले बटन के बराबर में है। आ रही खबर के मुताबिक इस ऑप्शन पर माउस का कर्सर ले जाने पर मिनी प्लेयर लिखा हुआ फ्लैश होता है।

यूट्यूब में यही नया फीचर आया है। इस फीचर की खास बात यह है कि इस पर क्लिक करने से विडियो साइड में प्ले होने लगती है। यानी विडियो साइड में चलती रहेगी और आप यूट्यूब पर अपना बाकी काम कर सकते हैं। बहराल, कुछ और यूट्यूब पर सर्च करना चाहें तो आराम से कर सकते हैं और इसके लिए आप पहले से चल रही विडियो को बंद करने की ज़रूरत नहीं है।