75वां स्वतंत्रता दिवस: हाई अलर्ट पर रेलवे, कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को सरकार ने किया दुरुस्त

देश कल 15 अगस्त के मौके पर इस बार अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा जिसे लेकर कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त कर दी गई हैं. जिसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के सभी रेलवे स्टोशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

हाल ही के दिनों में बिहार के दरभंगा स्टेशन पर पार्सल में हुए ब्लास्ट के बाद रेलवे को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाई अलर्ट पर रखा गया है. जिसके साथ ही रेलवे ने कई राज्यों में संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है.

फिलहाल बिहार में हुए ब्लास्ट को देखते हुए रेलवे ने राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा है. इसके साथ ही दिल्ली में पार्सल सुविधा को 15 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. रेलवे ने आरपीएफ को हाई अलर्ट पर रखने के साथ ही अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं जो ट्रेन की देखरेख से जुड़े रहते हैं.