7 साल बाद भारत में फिर लागू होगा ये नियम, जानकर लोग हुए हैरान

आईएचएस मार्किट के मुख्य अर्थशास्त्री पॉलियाना डि लीमा के मुताबिक भारत का सर्विस सेक्टर अब मजबूत हो रहा है, सेक्टर में दिसंबर में आई बढ़त जनवरी में और तेज होती दिखी है इससे साफ है .

सर्विस सेक्टर दबाव से बाहर निकल रहा है। सर्वे की माने तो इंडस्ट्री के लिए नए काम में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, इसमें से अधिकांश नए कारोबार घरेलू मार्केट में बढ़े हैं।

जनवरी के महीने में निर्यात घटे हैं लेकिन घरेलू मार्केट के सहारे सेक्टर बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहा है। सर्वे में शामिल जानकारों के मुताबिक भारतीय सर्विस सेक्टर को चीन यूरोप और अमेरिकी से मांग में सुस्ती का असर पड़ा है।

रिपोर्ट के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि आय बढ़ने के बाद सेक्टर कारोबार बढ़ाने के लिए नए भर्तियां करेगा।2020 की शुरुआत देश के सर्विस सेक्टर के लिए शानदार रही है।

एक निजी सर्वे के मुताबिक जनवरी के महीने में देश में सर्विस सेक्टर एक्टिविटी 7 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स या सर्विस PMI इंडेक्स जनवरी में बढ़कर 55.5 के स्तर पर पहुंच गया है। दिसंबर में ये 53.3 के स्तर पर थी। सर्वे के मुताबिक मांग में तेजी की वजह से सर्विस सेक्टर में ये तेजी देखने को मिली है।