बच्चे की जांघ में 18 सेमी की कैंसर की थी गांठ पैर की हड्डी निकाली ,डेढ़ घंटे बाद की फिट

यहां के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने एक सात के बच्चे कारेयर ऑपरेशन किया. बच्चे की जांघ में 18 सेमी की कैंसर की गांठ थी. इसे अच्छा करने के लिए डॉक्टरों ने पहले उसकी 20 सेमी की हड्डी निकाली. काट-छांट करने के बाद दूसरे अस्पताल में हड्डी का रेडिएशन कराया,फिर वापस लाकर स्क्रू-प्लेट से उसे दोबारा फिट कर दिया.

यह ऑपरेशन सिविल अस्पताल के ऑर्थो विभाग की यूनिट-1 में डॉ राहुल परमार  उनकी टीम ने किया. ऑपरेशन 7.5 घंटे तक चला. बच्चे की हालत अब स्थिर है.यूनिट के इंचार्ज डॉ अंसुल गुप्ता ने बताया कि डॉ राहुल परमार ने भाग टाइमर के रूप में एक माह पहले ही ज्वाइन किया  अब यह रेयर ऑपरेशन किया. बच्चे को इविंग्स सर्कोमा कैंसर था.

कूल्हेसे घुटने तक की हड्‌डी में बढ़ रहा था कैंसर
सात वर्ष शौर्य पटेल को कई महीनों से बाएं पैर में तेज दर्द होता था. चलना-फिरना, उठना-बैठना कठिन हो गया था. जाँच में पता चला कि उसकी कूल्हे से लेकर घुटने तक की हड्‌डी में सर्कोमा कैंसर है. चिकित्सक ने बोला कि अगर यह बढ़ जाता तो पैर काटना पड़ता. उपचार नहीं मिलने पर जान पर भी जा सकती थी. यह रेयर केस था. अब वह अच्छा है.

10 लाख में एक आदमी कोहोता है यह कैंसर
ऑपरेशन करने वाले ओंको ऑर्थो सर्जन डॉ राहुल परमार ने बताया कि बच्चे के हिप से घुटने तक की हड्‌डी 29 सेमी की थी. इसमें 18 सेमी तक ट्यूमर ही था. हमने नसों को बचाते हुए 20 सेमी का भाग 3.30 घंटे में निकाला. 1.5 घंटे रेडिशन प्रोसेस में लगे. सवा दो घंटे में हड्‌डी को जोड़ दिया. 10 लाख लोगों में किसी एक को इविंग्स सर्कोमा कैंसर होता है. इसके ऑपरेशन को एक्सट्राकार्पोरियल ई-रेडिएशन बोलते हैं.

7.5 घंटे के ऑपरेशन में डाॅक्टरों ने ये किया
सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजेः 20 सेमी हड्‌डी निकाली
दोपहर 2:45 से 3:15 बजेः हड्डी का रेडिएशन कराया
दोपहर 3:15 से शाम 5:30 बजेः हड्डी उसी स्थान लगाई