500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों से बनिये लखपति, पढ़ें खबर

पिछले साल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों पर रोक लगा दी गई थी. इसे नोटबंदी का नाम दिया गया.

उस समय लोगों से कहा गया था कि आप बैंक जाकर अपने पुराने नोट बदलवा लें. बैंकों में लंबी लाइनें लगी थीं और लोग पुराने नोट बदलने के लिए परेशान दिख रहे थे.

पर अब जबकि नोटबंदी को एक साल बीत चुका है, वही 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट फिर बिक रहे हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी पर ये सच है. कई नोटों की कीमत तो उनके ऑरिजनल प्राइज से भी ज्‍यादा है. ‘ई-बे’ जैसी वेबसाइट पर जाकर आप ये नोट खरीद सकते हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लोग ये नोट क्‍यों खरीद रहे हैं? दरअसल, ये बिक्री उन लोगों के लिए है जिन्‍हें एंटीक चीजें कलेक्‍ट करने का शौक है.

‘ई-बे’ पर 500-1,000 रुपए के नोट 299 रुपए कीमत पर मिल जाएंगे. हालांकि इनकी कीमत अलग-अलग है. नोट जितना पुराना, उतना कीमती.

बता दें कि इस तरह के केवल 10 नोट ही आप कलेक्‍ट कर सकते हैं.