5 लोग डूबे, तलाश जारी, सेल्फी लेने के दौरान फिसला पैर; व्यवस्था पर उठे सवाल

बलिया:  गंगा दशहरा पर स्नान करते समय रविवार को बलिया के दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर यूपी की दिशा में 16 वर्षीय किशोरी गंगा में डूब गई। वहीं, बिहार की साइड में चार युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। मौके पर दोकटी पुलिस पहुंची और डूबे लोगों की तलाश शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी।

गंगा दशहरा पर रविवार सुबह दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालगंज की कुमारी अंशु पुत्री स्व. फिरंगी यादव अपनी मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने गई थी। नहाते समय वो गहरे पानी में चली गई और डूब गई।उसी घाट के सामने बिहार की साइड में बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव के चार युवक रामजी (18) पुत्र जवाहर, सोनू यादव (20) पुत्र विदेशी यादव, रीशू (19) पुत्र संजय शर्मा, दीपू (17) पुत्र रमाशंकर सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल ने शव को खोजने का प्रयास करते रहे, लेकिन समाचार लिखने तक कोई शव बरामद नहीं किया जा सका था। परिजनों में कोहराम मचा था।