5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा

5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा हो चुकी है लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस पार्टी की झोली में खुशियां आई हैं 5 में से 3 राज्यों में कांग्रेस पार्टीने जीत दर्ज की है इन चुनावों में कांग्रेस, भाजपा से लेकर अन्य दलों को कितनी सीटें हासिल हुईं यहां पर जानिए परिणाम

छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम पर एक नजर
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए हुई मतगणना के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है पार्टी ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि 15 वर्षों से सत्ता में राज कर रही भाजपा के खाते में 15 ही सीटें आईं वहीं, दो सीटों पर बीएसपी  5 सीटें जनता कांग्रेस पार्टी के खाते में गई मतगणना के शुरुआती कुछ घंटों में दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा था उस दौरान ऐसा लग रहा था कि भाजपा एक बार फिर सत्ता में आ सकती है

मुख्यमंत्री रमन सिंह (राजनांदगांव सीट)  भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक (बिल्हा सीट) आगे चल रहे थे पूर्व CM अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ (जे), बीएसपी  भाकपा साझेदारी आठ सीटों पर आगे है मरवाही सीट से अजीत जोगी  कोटा सीट से उनकी पत्नी रेणु जोगी आगे चल रहे थे

मध्यप्रदेश में अंत तक रही कांटे की टक्कर
5 राज्यों में बेशक से विधानसभा चुनाव हुए, लेकिन अंत तक सबकी निगाहें राष्ट्र के दिल मध्यप्रदेश पर टिकी हुई रहीं यहां पर कांग्रेस पार्टी  भाजपा के बीच कांटे की मुक़ाबला देखने को मिली कांटे की मुक़ाबला बेशक हुई, लेकिन बाजी कांग्रेस पार्टी ने मारी छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त कई वर्षों से बनवास काट रही कांग्रेस पार्टी को मध्यप्रदेश में 114 सीटें मिली, जबकि भाजपा के खाते में 109 सीटें आई वहीं, पहली बार मध्यप्रदेश में भाग्य आजमां रही बीएसपी के खाते में 4  समाजवादी पार्टी के खाते में 1 सीट गई

राजस्थान में वही पुराना ट्रेंड
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बहुमत के मुहाने पर पहुंच गई लेकिन 101 का जादुई आंकड़ा नहीं छू पाई   हालांकि इस बार बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के बागी जीते हैं, लिहाजा कांग्रेस पार्टी को गवर्नमेंट बनाने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए राज्य में कांग्रेस पार्टी की गवर्नमेंट बनता देख पार्टी के जीतने वाले कुछ बागियों ने अपनी घर वापसी के इशाराभी दे दिए हैं नतीजों में कांग्रेस पार्टी को 99, भाजपा को 73,  अन्य को 27 सीटें मिली हैं हालांकि कांग्रेस पार्टी बहुमत पाने से सिर्फ एक सीट दूर है बहुमत से कांग्रेस पार्टी बेशक से एक कदम पीछे हो, लेकिन गवर्नमेंट बनाने का दावा कर चुकी है पार्टी को यकीन है कि बसपा उसका साथ देगी इस बात पर खुद बीएसपी की मुखिया मायावती ने मुहर लगाई हैनतीजों की घोषणा के साथ मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मध्यप्रदेश  राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के साथ खड़ी होगी

तेलंगाना में चला केसीआर का जादू
तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana election 2018 या फिर Telangana vidhan sabha chunav result 2018) के नतीजों का ऐलान हो चुका है नतीजों में टीआरएस ने 88 सीट पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है तेलंगाना में केसीआर की पार्टी ने विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया है कांग्रेस पार्टी को 19 तो वहीं भाजपा को सिर्फ 1 सीट से संतोष करना पड़ा AIMIM के खाते में 7 सीट आई चुनाव आयोग ने तेलंगाना (Telangana) में मंगलवार को हुई मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के सभी 31 जिलों में 44 मतगणना केन्द्र स्थापित किये थे राज्य में सात दिसंबर को मतदान हुआ था

मिजोरम में ना कांग्रेस, ना बीजेपी
मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के लिए जारी मतगणना में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) बहुमत हासिल कर ली है मिजो नेशनल फ्रंट 10 वर्ष बाद सत्ता में वापसी की है इलेक्शन कमिशन (चुनाव आयोग) द्वारा जारी किए गए कुल 40 सीटों में एमएनएफ (MNF) पार्टी ने बहुमत हासिल करते हुए 26 सीटें जीत ली हैं कांग्रेस पार्टी को 26 सीटों का नुकसान हुआ  सिर्फ 5 सीट पर जीत हासिल कर सकी