देश मे 24 घंटे में आए कोरोना के 44 हजार 111 नए मामले , इतने लोगो ने गवाई जान

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,46,11,291 हुआ। आईसीएमआर के मुताबिक कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना के कुल आंकडे़- कुल मामले : 3,05,02,362 कुल डिस्चार्ज : 2,96,05,779 सक्रिय मामले : 4,95,533 मरने वालों की संख्या : 4,01,050 कुल टीकाकरण : 34,46,11,291

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच दैनिक मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम दर्ज की गई है।

पिछले 24 घंटों में 44,111 नए मामले सामने आए और 738 लोगों ने अपनी जान गवादी। वहीं 57,477 मरीज इस महामारी से ठीक हो गए। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,95,533 हो गई है।