महाकुंभ-2025 में प्रयागराज पहुंचेंगे 40 करोड़ श्रद्धालु, बढ़ेगा कुंभ क्षेत्र…

हाकुम्भ-2025 में बड़ी संख्या में प्रयागराज में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना के कारण इस बार क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा। ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के साथ ही जगह-जगह साइनेज लगाए जाएंगे।

महाकुम्भ 2025 में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ मेला क्षेत्र के विस्तार का निर्देश दिया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने सर्वे किया है।

इन स्थानों पर मेला क्षेत्र को विस्तारित करने के साथ ही यहां पर पांच भाषाओं में साइनेज लगाया जाएगा। जिससे महाकुम्भ में आने वाले दूसरे राज्यों के लोग दूरी को समझ सकें।

हालांकि गंगा के पाटे में कितनी जगह मिलेगी यह तो उस साल की बाढ़ के बाद तय होगा, लेकिन नैनी औद्योगिक क्षेत्र से आगे करछना बॉर्डर तक, झूंसी में सराय इनायत तक और फाफामऊ में मलाक हरहर की ओर मेला क्षेत्र को विस्तारित किया जाएगा। इन क्षेत्रों में अभी से निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। संगम से सीधी कनेक्टिविटी के लिए सड़क मार्ग, संपर्क मार्ग और नदियों पर पांटून पुलों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। जिससे गंगा को पार करने में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।