मेरठ में पुलिस के बीचे से गायब हो गए 37 कारतूस, पूरी खबर जानकर चौक जाएँगे आप

पुलिस लाइन में इस बार 26 जनवरी की परेड हुई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बाकी करतब दिखाने के साथ ही फायरिंग भी की थी। इस दौरान हुई फायरिंग में 37 कारतूसों के खोखे नहीं मिले हैं। इसे लेकर अधिकारियों को सूचना दी गई है। वहीं, इस मामले में पत्राचार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के पास इस संबंध में सूचना पहुंची तो छानबीन शुरू कराई गई है।

37 कारतूस के खोखे गायब होना बड़ी बात है। चूंकि जिस जगह पर गोली चलाई गई थी, वहां पर कोई बाहरी व्यक्ति नहीं पहुंचा और जगह भी पुलिस की ही है। ऐसे में यहां से खोखे नहीं मिलने की बात समझ नहीं आ रही है। अब इस मामले में कमेटी का गठन कर जांच कराई जाएगी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में बाकी छानबीन भी शुरू कर दी है।

मेरठ में पुलिस लाइन में 26 जनवरी की परेड के दौरान 37 कारतूसों का हिसाब नहीं मिला है। इनके खोखे गुम होना बता दिया गया है। इसके लिए अधिकारियों को सूचना दी गई है। अब इस मामले में कमेटी का गठन कर जांच कराई जाएगी। हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो इतनी संख्या में कारतूसों के खोखे गायब नहीं हो सकते।