35.50 लाख किसानों को मिलेगा ये, पीएम मोदी ने किया एलान, सीमा पर चल रहे…

इसके अलावा खरीफ-2020 फसल हानि की राहत राशि का भी वितरण इस दौरान किए जाएगा। लगभग 2,000 पशु एवं मछलीपालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का भी वितरण किया जाएगा।

मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने 18 दिसंबर को राज्य में हो रहे चार स्तरीय किसान कल्याण कार्यक्रम और किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की 1600 करोड़ रुपये की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी। इससे करीब 35.50 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

प्रदेश की लगभग 23 हजार ग्राम पंचायतों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इसके लिए रायसेन में मौजूद रहेंगे। जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे।

दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शनों (Farmers Protest) के बीच पीएम मोदी (PM Narendra Modi) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों को संबोधित करेंगे।