35 साल की हुई दीपिका पादुकोण, अब करेंगी ये काम, फिल्मों से दूर…

दीपिका ने बॉलीवुड में आने से पहले कन्नड़ फिल्म की थी जिसका नाम ऐश्वर्या था. हलाकि उस फिल्म में दीपिका का किरदार काफी छोटा था पर फिर भी कन्नड़ दर्शकों न उन्हें बहुत पसंद किया था.

 

दीपिका ने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. दीपिका को पहचान एक टेलीविज़न कमर्शियल से मिली और वह ऐड था लिरिल साबुन का. उसके बाद दीपिका ने लैक्मे फैशन वीक में डिज़ाइनर सुनीत वर्मा के लिए वॉक किया था .

जिसमें उन्हें मॉडल ऑफ़ द इयर अवार्ड से नवाजा गया था. उसके बाद उन्हें कई ऑफर आने लगें. उन्हें असली मुकाम तब मिली जब वह किंगफ़िशर कैलेन्डर का चेहरा बनी. पर बॉलीवुड में उन्हें 2006 में आई हिमेश रेशमिया के गाने नाम है तेरा से लोग जानने लगे और इसके बाद क्या था, दीपिका को बॉलीवुड से ऑफर आने लगे.

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण आज 35 साल की हो गयीं. परिवार वालों से लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैन्स उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. यहाँ तक की दीपिका का बर्थडे आज ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर दिख रहा है.

मॉडलिंग से करियर स्टार्ट करने से लेकर बॉलीवुड में 13 साल में अपनी जगह बनाने वाली दीपिका की अलग ही कहानी है. आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां पर आने के लिए उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है.

तो उनके बर्थडे के दिन आइये नजर डालते हैं उनसे जुड़ी हुई कुछ बातों पर. पर इससे पहले आपको बता दें की करोड़ो दिलों की रानी दीपिका का जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में हुआ था, लेकिन जब वो एक साल से भी कम की थीं तो उनका परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया था। दीपिका के पिता मशहूर इंडियन बैडमिंटन खिलाडी प्रकाश पादुकोण है. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था की वह भी अपने पिता की तरह बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहती थी.