स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारकों और एटीएम धारकों के लिए जरूरी खबर है। एसबीआई ने 31 अक्टूबर 2018 से एटीएम से कैश निकासी की नई लिमिट लागू करने का ऐलान किया है। अब एसबीआई का क्लासिक और मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक 31 अक्टूबर से सिर्फ 20 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकेंगे।
एसबीआई खाता धारकों के लिए यह खबर 31 अक्टूबर से प्रभावी हो रही है। अभी एटीएम से कैश निकासी की यह सीमा 40 हजार रुपए प्रतिदिन है। लेकिन 31 अक्टूबर के बाद एसबीआई क्लासिक और मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक 20,000 रुपए प्रतिदिन से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे।
2018 मार्च तक एसबीआई ने 39.50 करोड़ डेबिट कार्ड जारी
एसबीआई की तरफ से इस बारे में अपनी सभी शाखाओं को निर्देश जारी कर दिये गये है। बता दें कि मार्च 2018 तक एसबीआई ने 39.50 करोड़ डेबिट कार्ड जारी कर चुका है। और इसमें से 26 करोड़ कार्ड इस्तेमाल में हैं। हालांकि एसबीआई के अन्य कार्ड पर इस नियम का प्रभाव नहीं होगा। उदाहरण के लिए बता दें कि एसबीआई गोल्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड की दैनिक निकासी सीमा 50,000 और 1 लाख रुपये है।
अन्य बड़े बैंकों की कैश विड्रॉल लिमिट
एचडीएफसी बैंक
- एचडीएफसी बैंक के मुताबिक प्लेटिनम चिप डेबिट कार्ड के जरिए आप 1 लाख रुपये रोजाना निकाल सकते हैं।
- एचडीएफसी टाइटेनियम रॉयाल डेबिट कार्ड के जरिए 75 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
- एचडीएफसी ईज़ी शॉप डेबिट कार्ड से 25 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
- एचडीएफसी के ईज़ी शॉप टाइटेनियम डेबिक कार्ड से 50 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
एक्सिस बैंक
- एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को रूपे प्लेटिनम कार्ड के जरिए एक दिन में 40,0000 रुपये तक निकालने देने की कैश लिमिट तय की है।
- एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक वीजा टाइटेनियम प्राइम प्लस और सिक्योर प्लस डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में 50 हजार रुपये निकाल सकते हैं। एसबीआई की मोबाइल वालेट बंद होने जा रही ये भी अवश्य पढ़ें।
पीएनबी
- पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को इसके प्लेटिनम और रूप डेबिट कार्ड के जरिए एक दिन में अधिकतम 50 हजार रुपए निकालने की सुविधा देता है।
- बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इसके क्लासिक रूपे कार्ड और मास्टर डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहक एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 25 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक इसके एटीएम से आप हर रोज अधिकतम 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक प्रिविलेज बैंकिंग टाइटेनियम डेबिट कार्ड से आप एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए निकाल सकते हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक स्मार्ट शॉपर गोल्ड डेबिट कार्ड के जरिए आप प्रतिदिन 75 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
- इसके अलावा बैंक की वेबसाइट के मुताबिक वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड से आप एक दिन में 1.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं।
बैंक ऑफ बरोदा
- बैंक ऑफ बरोदा के रूपे क्लासिक कार्ड से आप एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
- वहीं बरोदा के मास्टर प्लेटिनम कार्ड से आप अधिकतम 50 हजार रुपए प्रतिदिन निकाल सकते हैं।
- बैंक ऑफ बरोदा के रूपे प्लेटिनम कार्ड से आप एक दिन में अधिकतम 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
- बैंक ऑफ बरोदा के वीजा इलेक्ट्रॉन कार्ड और मास्टर क्लासिक कार्ड से आप एक दिन में अधिकतम 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं।

बैंक इन वजहों से फैसला लेने पर मजबूर
आपको बता दें कि बैंक ने इस लिए लिया यह फैलसा क्योंकि एसबीआई की तरफ से देशभर की ब्रांच में भेजे गए निर्देश में कहा गया है ‘बैंकों को एटीएम ट्रांजेक्शन में होने वाली धोखाधड़ी की मिलने वाली शिकायतों को देखते हुए।
डिजिटल-कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से नकदी निकासी की सीमा को घटाने का निर्णय लिया गया है। क्लासिक और मेस्ट्रो प्लेटफॉर्म पर जारी किए डेबिट कार्ड से भी निकासी सीमा को घटाया गया है।
दरअसल, पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि एटीएम मशीन के आसपास कैमरे लगाकर ग्राहकों का पिन चुराकर फ्रॉड करने वाले कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं। दुकानों पर लगे स्वाइप मशीन के जरिये भी कुछ लोग कार्ड का क्लोन तैयार कर डेबिट-क्रेडिट कार्डधारकों को चूना लगाया करते हैं।