कस्टम की गिरफ्त से 30 स्मगलर भागे, शारजाह से लेकर आए थे साढ़े तीन करोड़ का सोना

राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सोने की तस्करी के 30 संदिग्धों को कस्टम विभाग ने हिरासत में लिया लेकिन वो सभी कुछ घंटे बाद रहस्यमय परिस्थितियों से फरार हो गए। संदिग्ध तस्कर शारजाह से 3.5 करोड़ का सोना लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे थे।

कस्टम विभाग की टीम ने उनके पास से 25 लाख रुपये नकद भी बरामद किए थे और सभी को एयरपोर्ट परिसर की कड़ी सुरक्षा में रखा गया था। इसके बावजूद सभी रहस्यमय परिस्थितियों में फरार हो गए। मामला खुलने पर लखनऊ पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिस हरकत में आई। अभी तक इस पर डीआरआई या कस्टम विभाग ने बयान जारी नहीं किया है और न ही किसी कर्मचारी पर कार्रवाई होने की बात नजर आ रही है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि स्मगलरों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।