29 गेंदों पर नाबाद 83 रन जड़कर मिडिलसेक्स का इस खिलाडी ने तोडा रिकॉर्ड

पिछले माह हुए वर्ल्ड कप (ICC World Cup) में इंग्लैंड को ऐतिहासिक खिताब ‌दिलाने वाले ऑयन मॉर्गन (Eoin Morgan) का शानदार सफर जारी है वर्ल्ड कप के बाद विटालिटी टी20 ब्लास्ट (Vitality Blast) में मिडिलसेक्स की ओर से खेल रहे इंग्लिश कैप्टन ने शुक्रवार को मैदान पर तहलका मचा दिया उन्होंने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को समरसेट पर ऐतिहासिक जीत ‌दिलाई

मॉर्गन (Eoin Morgan) ने 29 गेंदों पर नाबाद 83 रन जड़कर मिडिलसेक्स को रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाई पहले बल्लेबाजी करते हुए समरसेट (Somerset) ने पांच विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे जवाब में मिडिलसेक्स (Middlesex) ने 18 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है

मॉर्गन ने जॉर्ज के साथ की 99 रन की पार्टनरशिप 

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मिडिलसेक्स (Middlesex) ने 67 रन पर डेविड मलान ( David Malan)  पॉल स्टार्लिंग (Paul Stirling) के रूप में दो अहम विकेट गंवा दिए ‌थेइसके बाद 111 रन पर मोहम्मद हफीज के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी इस मैच में नहीं चल पाए  128 रन पर उनके रूप में टीम को चौथा झटका लगा

टीम को बिखरते देख मॉर्गन ने जॉर्ज स्कॉट के साथ अटूट 99 रन की साझेदारी कर टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया मॉर्गन (Eoin Morgan) की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर मिडिलसेक्स ने रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य को 18 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था उन्होंने अपनी पारी  में 29 गेंदों पर आठ छक्के  पांच चौके लगाए 

इससे पहले समरसेट (Somerset) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन टॉम एबेल के नाबाद शतक के दम पर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया एबेल ने 47 गेंदों पर धमाकेदार 101 रन बनाए उनकी इस पारी में 13 चौके  तीन छक्‍के शामिल थे वहीं सलामी बल्लेबाज टॉम बेथॉन ने अर्धशतक जड़ा, जबकि एडवार्ड ने 20 गेंदों पर 44 रन जड़े