24 जनवरी को है पुत्रदा एकादशी, व्रत रखने से मिलेगा ये बड़ा लाभ

पौष पुत्रदा एकादशी शुभ मुहूर्त – पौष पुत्रदा एकादशी रविवार, जनवरी 24,2021 को। 25वाँ जनवरी को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय – 07:13 से 09:21। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – 00:24, जनवरी 26। एकादशी तिथि प्रारम्भ – जनवरी 23, 2021 को 20:56 बजे। एकादशी तिथि समाप्त – जनवरी 24, 2021 को 22:57 बजे।

पौष मास में आने वाली पुत्रदा एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी कहते है। कहा जाता है इस दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु का खास आशीर्वाद प्राप्त होता है। केवल यही नहीं बल्कि इस दिन वह लोग भी उपवास रख सकते हैं और पूजन कर सकते हैं जिन्हे संतान न हो।

कहा जाता है संतान प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत करना सबसे उत्तम होता है। वैसे इस बार यह एकादशी 24 जनवरी 2021 को मनाई जाएगी। तो आइए हम आपको बताते हैं शुभ मुहूर्त और कथा।