21 साल पुरानी इस ख़ास दोस्त से लंदन में हुई देसी गर्ल की मुलाकात, पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्र‍ियंका चोपड़ा  इन दिनों अपनी नई हॉलीवुड मूवी मैट्र‍िक्स की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने लंदन में अपनी 21 साल पुरानी दोस्त और फेमस एक्ट्रेस लारा दत्ता से मुलाकात की हैं.

संडे की सुबह ही प्रियंका ने लारा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी खुशी फैन्स के साथ जाहिर की हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ’21 साल और आने वाले कई साल…दोस्ती वो चीज है जिसकी बात आप किसी भी समय छेड़ सकते हैं @larabhupathi और उनकी सबसे चमकदार सितारा.

प्रदीप गुहा मिस इंडिया पेजेंट में प्रियंका और लारा के मेंटर थे. जिनका पिछले महीने निधन हो गया. दोनों ही एक्ट्रेस ने उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी.

साल 2000 में, लारा ने मिस इंडिया का ताज जीता और बाद में मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता. इस बीच, प्रियंका मिस इंडिया में फर्स्ट रनर-अप रहीं लेकिन बाद में मिस वर्ल्ड का ताज जीता.