21 मार्च को पृथ्वी से होकर गुजरेगी ये खतरनाक चीज , हो सकता है बड़ा धमाका

सूर्य के इर्दगिर्द चक्कर लगाने वाले छोटे खगोलीय पिंड क्षुद्रग्रह कहलाते हैं. ये मुख्यत: मंगल और बृहस्पति के बीच मौजूद एस्टेरॉयड बेल्ट में पाए जाते हैं. हालांकि, कई बार पृथ्वी के करीब से गुजरने के कारण इनसे अच्छा खासा नुकसान भी संभव है.

एक मील चौड़ा क्षुद्रग्रह मार्च में पृथ्वी से होकर गुजरेगा जिसे नासा ने ‘संभावित खतरनाक’ करार दिया है. आकार में यह क्षुद्रग्रह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से भी दोगुना है.

231937 (2001 एफओ 32) नाम का क्षुद्रग्रह की पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है, क्योंकि यह ग्रह से 1.2 मिलियन मील दूर होगा. वहीं, चंद्रमा की तुलना में करीब पांच गुना दूर.