2020 में तेज़ी से बढ़ी इस चीन मोबाइल APP की लोकप्रियता, FACEBOOK को पछाड़ बना नंबर 1

भारत में बैन सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक ने विश्वस्तर पर एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है. साल 2020 में टिकटॉक विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन चुका है. इसके साथ ही टिकटॉक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक को पछाड़ दिया है. फेसबुक बीते सालों नंबर एक पर काबिज था. अब टिकटॉक ने तीन पायदान की लंबी छलांग लगाई है.

टिकटॉक कंपनी के एक प्रवक्ता ने दावा किया है कि उन्होंने इसी साल एक हज़ार अमेरिकी लोगों को रोज़गार दिया है। कंपनी के लॉस एंजेल्स और न्यूयॉर्क स्थित दो दफ़्तरों में टिकटॉक के अगले सालों में दस हज़ार लोगों को और रोज़गार देने की योजना बना रहा है। इस टिकटॉक प्लेटफ़ार्म से इसके यूज़र्स के ज़रिए एक अरब डॉलर के फ़ंड पैदा हो रहे हैं, जिन पर अनगिनत लोगों का जीवनयापन चल रहा है। यही नहीं, इसके निवेशक भी अमेरिकी हैं।

चीनी कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह आरोप सरसर ग़लत है कि टिकटॉक के डाटा की चोरी कर उन्हें चीनी सरकार को सौंपे जा रहे हैं। यूज़र्स डाटा अमेरिका में ही स्टोर होते हैं। टिकटॉक अपने सभी यूज़र्स के डाटा के संरक्षण के लिए पूरी तरह उत्तरदायी है।