वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले पर पीएम मोदी ने इसे ‘झटका’ करार दिए जाने से इनकार किया. उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी कोई झटका नहीं था. हमने एक साल पहले ही ऐसे लोगों को चेतावनी दे दी थी कि जिनके पास काला धन है, उन पर सरकार की नजर है. ऐसे लोगों से कह दिया गया था कि वे काला धन सरकार के खाते में जमा कर दें या फिर जुर्माना देने को तैयार रहें.’ नेहरू-गांधी परिवार को लेकर भी पीएम मोदी ने इंटरव्यू के दौरान अपना रुख सामने रखा. उन्होंने कहा, ‘यह एक तथ्य है कि देश में एक परिवार की चार पीढ़ी ने शासन किया, मगर आज उसके कई सदस्य जमानत पर चल रहे हैं. उनके ऊपर आर्थिक अनियमितता के आरोप हैं. यह बड़ी बात है. कुछ लोगों के समूह ने अपने स्वार्थ सिद्ध किए और देश को बरगलाया.’