पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए रखी गयी 200 किलो जलेबी, 10 लोग हुए गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश में चार चरणों में पंचायत के चुनाव कराए जाएंगे। यहां 15 अप्रैल से शुरू हो कर 29 अप्रैल तक मतदान का दौर चलेगा। 2 मई के जिन नतीजों का ऐलान किया जाएगा। इस बीच मतदान शुरू होने से पहले ही धांधली की खबरें आनी शुरू हो गई हैं।

 

कई उम्मीदवार पैसे के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। मतदाताओं में जलेबी और समोसा बांटना भी इनमें से एक है।

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने इस उम्मीदवार के घर छापामारी की। इसमें पुलिस ने मौके से गैस सिलेंडर, आटा, घी और बाकी चीजें जब्त की हैं, जो समोसा और जलेबी बनाने के काम में उपयोग होती हैं।

उत्तरप्रदेश के उन्नाव में मतदाताओं में बांटने के लिए रखी 200 किलो जलेबी, 1050 समोसे जब्त किए गए हैं। उन्नाव पुलिस ने बताया कि ये समोसे और जलेबी हसनगंज के उम्मीदवार ने बनवाए थे।

इस ग्राम पंचायत उम्मीदवार के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन और आचार सहिंता की अवमानना का केस दर्ज हुआ है। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।