200 से अधिक रेलवे स्टेशनों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा

राष्ट्र के तकरीबन 200 से अधिक रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा मिलने वाली है. ऐसा होने से प्लेटफॉर्म जाने से पहले यात्रियों की चेकिंग की जाएगी. रैंडम चेकिंग वाले इस नए सिस्टम की सेवा सबसे पहले यूपी के प्रयागराज  कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशनों में प्रदान की जाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नए सिस्टम पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारीयों का कहना है, “अब  अधिक तकनीक का प्रयोग करेंगे. बेहतर निगरानी के लिए सीमित एंट्री एग्जिट पॉइंट होंगे. चेकिंग के अंदर सामान की स्कैनिंग भी उपलब्ध होगी. लोगों को ट्रेन के समय ले पहले स्टेशन पहुंचने की सलाह दी जाएगी.” चेकिंग सिस्टम में रियल टाइम फेस रिकग्निशन सॉफ्टवेयर भी होगा, ताकि ज्ञात अपराधियों के प्रति आरपीएफ को सतर्क किया जा सके.

यहां से होगी शुरुआत

जानकारी के लिए बता दें कुंभ मेले को देखते हुए प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे. उन लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यहीं से इस सेवा की आरंभ होगी. इसके बाद हवाई यात्रियों की तरह रेलयात्रियों को भी ट्रेन खुलने के समय से बीस मिनट पहले ही स्टेशन पर पहुंचना होगा. एयरपोर्ट की ही तरह तय समयसीमा के पहले ही यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी.