पाकिस्तान को मिला बड़ा हतियार, कहा अब देंगे भारी जवाब

पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ आखिरकार उपचार के लिए विदेश जा सकेंगे. पाक के पीएम इमरान खान की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक मीटिंग आयोजित हुई.

इस दौरान नवाज शरीफ का नाम ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ (ECL) से हटाने पर मुहर लगाई गई. हालांकि, इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने कुछ शर्तें भी रखी हैं.

इन शर्तों को मानने के बाद दी गई इजाजत

मंगलवार को मीटिंग के बाद शरीफ का नाम उस लिस्ट से हटाया गया जिनपर विदेश जाने से रोक लगी है. लेकिन मंत्रिमंडल ने साफ शर्त रखी है कि उन्हें उपचार करवाकर वापस लौटने  यहां आकर करप्शन के आरोपों का सामना करने का वादा करना होगा. सरकार ने अनुमति देने से पहले एक उनसे एक जमानत लेटर पर भी दस्तखत कराया है.

पाक रेल मंत्री ने दी जानकारी

इस बारे में पाक के रेल मंत्री राशिद अहमद ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नवाज शरीफ को सशर्त विदेश जाने की अनुमति दी गई है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि PML-N प्रमुख नवाज शरीफ डॉक्टरों की सलाह पर ब्रिटेन जाने के लिए राजी हो गए थे, लेकिन ECL में नाम होने के चलते वे जा नहीं सके. वहीं, नवाज शरीफ की गंभीर हालत को देखते हुए न्यायालय ने उपचार के लिए उन्हें आठ सप्ताह की जमानत दी हुई है.