इंडियन आर्मी में जाने के लिए अब लड़कियों को देना होगा ये भी टेस्ट, जानिए क्यों…

भारतीय सेना में लड़कियों के लिए बीएससी नर्सिंग के लिए औनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर यानी आज से प्रारम्भ हो गए हैं.

बता दें कि देशभर की लड़कियां जमा दो मेडिकल के बाद या बीएससी नर्सिंग में अध्ययनरत छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. चयनित अभ्यर्थी सेना में बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद सीधे लेफ्टिनेंट पद पर सेवाएं देंगी. इंडियन आर्मी ने आवेदन करने की अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई थी.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर है. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को औनलाइन डेबिट कार्ड  नेट बैंकिंग के माध्यम से 150 रुपये फीस भरनी होगी. बीएससी नर्सिंग कोर्स की प्रवेश इम्तिहान की तिथि जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी. इम्तिहान की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है. प्रवेश इम्तिहान का परिणाम मार्च में घोषित किया जाएगा. इम्तिहान के लिए 30 सेंटर निर्धारित किए गए हैं.

हिमाचल के आवेदनकर्ता के लिए चंडीगढ़, अंबाला  जालंधर केन्द्र निर्धारित हैं. औनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सभी इम्तिहान केंद्रों में निर्धारित सीटें तय की गई हैं. इम्तिहान केन्द्र में निर्धारित सीटें भरने पर आवेदनकर्ता को दूसरा इम्तिहान केन्द्र भरना होगा. इंडियन आर्मी के 6 बीएससी नर्सिंग कॉलेजों में 160 सीटों के लिए लिखित इम्तिहान होगी. लिखित इम्तिहान 90 मिनट की होगी.

अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड इम्तिहान तिथि से पहले आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. अधिक जानकारी आर्मी की वेबसाइट से ली जा सकती है. सूबे से पूर्व में भी इन पदों पर कई महिला अभ्यर्थी उत्तीर्ण होकर देश सेवा कर रही हैं.