भारत की कोरोना वैक्सीन को लेकर चीन ने दिया ये बड़ा बयान, जानकर चौक गए लोग

दुनिया में भारत सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता है और श्रम कीमतों में कमी और अच्छी सुविधाओं के चलते उनके टीकों की कीमत भी कम है। भारत जेनेरिक दवाओं के मामले में नंबर एक पर है और वह वैक्सीन बनाने में चीन से भी पीछे नहीं है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के हवाले से ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत लगभग 60 फीसद टीके का उत्पादन करता है और कई देश कोरोना टीके की खुराक भेजे जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत अपने वैक्सीन को निर्यात करने की योजना बना रहा है, जो कि वैश्विक बाजार के लिए अच्छी खबर है। हालांकि भारत ने यह कदम चीनी टीकों के मुकाबले अपनी वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक दखल बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है।

भारत में बनी कोरोना वैकसीन पर चीन का बयान आया है। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि भारत में बनी कोरोना वैक्सीन चीनी टीकों के मुकाबले कम नहीं है। चीनी विशेषज्ञों ने कहा है कि भारतीय टीके रिसर्च और प्रोडक्शन क्षमता में किसी भी स्तर पर कमतर नहीं हैं।