खेसारी-काजल के इस गाने ने मचाया धमाल, जमकर वायरल हो रहा विडियो

दोनों के इस वीडियो को अब तक 55 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को खुद खेसारी और सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। ये गाना फील ‘मैं शहरा बांध के आऊंगा’ का है।

फिलहाल तो दोनों का गाना ‘हरदिया काम ना करी ताजा’ (Hardiya Kaam Na Kari Taaja) का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी और काजल राघवानी की जबरदस्त हॉट कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी आए दिनों सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है। दोनों की रोमांटिक जोड़ी सोशल मीडिया पर कहर ढा रही है।