कटरीना को लग सकत है बड़ा झटका रणबीर के चाचा ने दी …खबर करने जा रहे

रणबीर और आलिया के कई करीबियों के साथ इकट्ठा हो जाने से अब इस बात का कयास लगाया जा रहा है रणबीर और आलिया की सगाई होने जा रही है।  रणधीर कपूर ने कहा, “नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। इस खबर में कोई दम नहीं है। अगर रणबीर और आलिया की सगाई होनेवाली होती तो मैं और परिवार के बाकी लोग भी तो वहां होते न! रणबीर, आलिया, नीतू वहां छुट्टियां मनाने और नये साल का जश्न मनाने के लिए गये हुए हैं। इसके अलावा और कोई बात नहीं है।”

रणबीर कपूर के चाचा और अभिनेता रणधीर कपूर को फोन किया तो उन्होंने इस खबर की प्रामाणिकता से साफ इनकार किया और इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया।

रणबीर कपूर, अपनी मां नीतू सिंह और गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ परसों के दिन मुम्बई से जयपुर के‌ लिए रवाना हुए थे। फिलहाल ये सभी अपने अन्य करीबी दोस्तों के साथ सभी रणथम्बोर के अमन होटल में ठहरे हुए हैं, जहां रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी रुके हुए हैं।