होली तक बढ़ा दिया गया …पटरी पर लाने की कवायद, 16 ट्रेनें…

इस बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 1। स्पेशल ट्रेनों का संचालन होली तक बढ़ा दिया है। इनके टाइम टेबल (Time Table) से लेकर कोच संरचना और स्टाॅपेज (Stopage) सब पहले जैसे ही रहेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा है कि होली को देखते हुए इन ट्रेनों को मार्च तक चलाए जाने का फैसला लिया गया है।

कोरोना के चलते बेपटरी हुई रेल यातायात व्यवस्था को रेलवे तेजी से पटरी पर लाने की कवायद में जुटा हुआ है। (Train Alert) यात्रियों की सहूलियत के लिये लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।