रात शहनाज और सिद्धार्थ ने एक साथ बिताई रात किया …वायरल हो रही तस्वीरे , लोगो ने कही ऐसी बाते

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone Ranveer Singh), आमिर खान (Aamir Khan) समेत कई लोग इन दिनों देश के अलग-अलग कोने में छुट्ट‍ियां मना रहे हैं लेकिन #SidNaz के वेकेशन पर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. स‍िडनाज यानी ब‍िग बॉस 13 (Bigg Boss) के व‍िनर स‍िद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) और शहनाज ग‍िल (Shehnaaz Gil) इन दिनों गोवा में वेकेशन मना रहे हैं.

इन द‍िनों बॉलीवुड के ज्‍यादातार स‍ितारे देश में ही अलग-अलग जगह पर वेकेशन मना रहे हैं. ऐसे में स‍िद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज ग‍िल भी गोवा में वेकेशन मना रहे हैं.मंगलवार रात को शहनाज और सिद्धार्थ गोवा में पार्टी करते हुए नजर आए.

बता दें कि शहनाज और स‍िद्धार्थ की जोड़ी बिग बॉस के सीजन 13 में नजर आई थी और इन दोनों के बीच अनोखा कनेक्‍शन लोगों को खूब पसंद आया था. ये दोनों ही ब‍िग बॉस के बाद 2 गानों में भी साथ नजर आ चुके हैं.