इंस्टाग्राम का ये फीचर 7 दिनों बाद अपने आप हो जाएगा …पढ़ने के बाद आपको भी …

जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप के इस फीचर से भेजा गया मैसेज 7 दिनों बाद अपने आप डिलीट हो जाता है, वहीं इंस्टाग्राम के इस फीचर से आपके मैसे भी खुद-ब-खुद गायब हो जाएंगे. आइए जानते हैं इंस्टाग्राम का ये फीचर वॉट्सऐप के फीचर से कितना अलग है, और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

दरअसल वॉट्सऐप के ‘Disappearing Message’ फीचर में भेजे गए मैसेज 7 दिन बाद अपने आप गायब हो जाते हैं, जबकि इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर मौजूद ‘Vanish Mode’ फीचर से मैसेज पढ़ने के फौरन बाद ही डिलीट हो जाते हैं.

वॉट्सऐप (WhatsApp) के ‘Disappearing Message’ फीचर के बाद दिसंबर में कंपनी ने Instagram के लिए ‘Vanish Mode’ पेश किया है. इंस्टाग्राम का ये फीचर काफी हद तक वॉट्सऐप के डिसअपियर मैसेज फीचर की तरह ही है.  तो अगर आप भी इंस्टाग्राम के इस खास फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका..

नोट: सबसे ज़रूरी बात जो आपको ध्यान में रखनी है वह ये है कि वैनिश मोड इस्तेमाल करने के लिए आपके पास ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो अपनी ऐप को फटाफट अपडेट कर लें.
>> इस फीचर को यूज़ करने के लिए सबसे पहले किसी इंस्टाग्राम पर जाएं. (ऐसा ही आप मैसेंजर के साथ भी कर सकते हैं.)

>>अब आप अपनी किसी भी एक चैट विंडो को ओपेन कर लें.  चैट के नीचे के हिस्से से स्वाइप-अप कर थोड़ा होल्ड करें.

>>ऐसा करते ही ‘वैनिश मोड’ ऑन हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर सेंडर और रिसीवर दोनों यूजर्स के लिए काम करेगा.

>>अब आप जो भी मैसेज भेजेंगे, वह पढ़े जाने के बाद या आपके चैट बंद करते ही अपने आप डिलीट हो जाएंगे.