गौतम गंभीर ने जीता सबका दिला, अब 1 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, जानिए कैसे…

गौतम गंभीर ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जाति, पंथ, धर्म और वित्तीय हालात से परे सभी को स्वस्थ और स्वच्छ भोजन करने का अधिकार है। यह देखकर अफसोस होता है कि बेघर और बेसहारा लोगों को दिन में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पाती।’

गौतम गंभीर के कार्यालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि गुरुवार को गांधी नगर में पहले भोजनालय की शुरुआत की जाएगी। वहीं जन रसोई का काम केवल गांधी नगर में ही आकर ठप नहीं हो जाएगा इसके बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर अशोक नगर में भी ऐसा ही भोजनालय खोले जाने की योजना है ताकि जररूतमंद लोगों  की मदद हो सके।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के दस विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम एक ‘जन रसोई’ भोजनालय खोलने की योजना बनाई है। गौतम गंभीर के इस कृत्य ने फैंस का दिल जीत लिया है। ‘जन रसोई’  के माध्यम से जररूतमंद लोगों को मात्र 1 रुपये में दोपहर का भोजन दिया जाएगा।