चीन ने की इस देश की मदद चुकाई 7,352 करोड़ की किस्त, अगले महीने …

चीन और पाक आए एक साथ अब साथ मिलकर  करने वाले है कोई  बड़ा कारनामा चीन की मदद से पाकिस्तान ने चुकाई सऊदी अरब से लिए लोन की 7,352 करोड़ की किस्त चीन की मदद से पाकिस्तान ने सऊदी अरब के 22,056 करोड़ लोन की दूसरी किस्त (7,352 करोड़) चुका दी है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया, “चीन ने मदद की।” पाकिस्तान द्वारा कश्मीर पर समर्थन मांगने के बाद सऊदी ने लोन जल्द चुकाने को कहा था और पाकिस्तान को अगले महीने बाकी 7,352 करोड़ चुकाने हैं।